Breaking News

*धूमधाम से रामलला की नोवी वर्षगांठ मनाई गई*

*कोंच(जालौन)* कोंच की प्रसिद्ध रामलीला के अधिष्ठाता विहारी लाल गोंड के वंशज अतुल कुमार चतुर्वेदी के पटेल नगर स्थित आवास पर मंगलवार को वर्ष दो हजार नो में श्री राम जन्म भूमि न्यास के अध्यक्ष और देश के जाने माने सन्त नृत्य गोपाल दास द्वारा आयोजित रामायण मेले में आशीर्वाद के रूप में रामलला महाराज की श्री विग्रह की मूर्ति प्रदान की थी आज मंगलवार को पुरे विधि विधान और वेद मंत्रों के बीच पंडित लल्लूराम मिश्रा द्बारा हवन पूजन कर आरती उतारी गई

 और सभी आये हुये लोगो को प्रसाद के रूप में पन्चामृत और लड्डू वितरण किया गया इस दौरान अतुल चतुर्वेदी रेनू चतुर्वेदी शिवांगी चतुर्वेदी सृष्टि चतुर्वेदी नमन चतुर्वेदी पत्रकार सन्तोष सोनी लाल सिंह यादव दुर्गेश कुशवाहा बंटे रावत दिनेश सोनी नन्दराम स्वर्णकार मुकेश राठौर हरिमोहन यागिक हरिमोहन खुराना देवेंद्र यादव सहित कई नगर के गणमान्य लोग मौजूद रहे बता दे कि श्री रामलला की हर साल वर्षगांठ मनाई जाती है और यह धार्मिक आयोजन पूरी आस्था और समर्पण के साथ मनाया जाता है और इस कार्यक्रम को लेकर अतुल के घर मे काफी उत्साह भी बना रहता है ।

संवाददाता- पवन राठौर

Check Also

नगर पंचायत चौक में खिचड़ी मेले की तैयारियां जोरों पर

🔊 Listen to this झनझनपुर (महराजगंज)जनपद मुख्यालय से बारह किलोमीटर उत्तर में नगवा सोनाड़ी जंगल …