ग्राम प्रधान ने मनरेगा पार्क में तोड़ फोड़ करने पर दिया शिकायती पत्र

निचलौल(महराजगंज)स्थानीय ब्लाक के कमता में काली मंदिर के बगल में बना मनरेगा पार्क अभि हाल में निर्माण कार्य कराया गया है गांव के कुछ लोगो ने रात के अंधेरे में मनरेगा पार्क का सोलह पिलर तोड़ दिया गया । इतना ही नहीं प्राथमिक विद्यालय में टोटी व झंडा रोहड़ का सिलपट तोड़ दिया गया। आए दीन निर्माण कार्य कराने के बाद गांव के कुछ लोग उसे तोड़ फोड़ कर देते है मनरेगा पार्क में लगे विद्युत पाइप को जगह जगह तोड़ दिया गया जिससे मनरेगा पार्क में आने वाले लोगो को करेंट लग सकता है ग्राम प्रधान सालेहा ने कोठीभार थाने में लिखीत शिकायती पत्र देकर कार्यवाही का मांग किया।

निचलौल तहसील प्रभारी-विजय पाण्डेय की रिपोर्ट

Check Also

रामपुर बुजुर्ग-कटहरा सड़क निर्माण की विधायक ने रखी आधारशिला

🔊 Listen to this क्षेत्र के विकास के लिए प्रतिबद्ध है हमारी सरकार: विधायक झनझनपुर …