बड़े भाई ने छोटे भाई पर हंसिया से किया हमला

निचलौल(महराजगंज)कोठीभार थानाक्षेत्र के ग्रामसभा गुरली मे गन्ना का पड़ताल करा रहे छोटे भाई के ऊपर बड़े भाई ने हंसिया से हमला कर दिया। इस घटना में छोटे भाई का सिर फट गया और हाथ की अंगुली फ्रैक्चर हो गई।पुलिस को दी गई तहरीर में ग्रामसभा गुरली रमगढ़वा के टोला गुरली निवासी सुरजीत सिंह ने बताया है कि वह गन्ना का पड़ताल करा रहा था। इस बीच किसी बात को लेकर उसका बड़ा भाई वहां चला आया और हंसिया से उसके सिर पर हमला कर दिया। इस दौरान उसका सिर फट गया और एक हाथ की अंगुली भी फ्रैक्चर हो गई। वह किसी तरह से भागकर अपना जान बचाया। पीड़ित ने इस मामले की जांच कर कार्रवाई की मांग किया है। एसओ कोठीभार अखिलेश कुमार सिंह ने बताया कि घटना की तहरीर मिली है इसकी जांच की जा रही है।

निचलौल तहसील प्रभारी-विजय पाण्डेय की रिपोर्ट

Check Also

रामपुर बुजुर्ग-कटहरा सड़क निर्माण की विधायक ने रखी आधारशिला

🔊 Listen to this क्षेत्र के विकास के लिए प्रतिबद्ध है हमारी सरकार: विधायक झनझनपुर …