निचलौल(महराजगंज)मनरेगा में धाधली थमने का नाम नहीं मिठौरा ब्लाक के ग्राम सभा से सेखुई में पोखरा खुदाई का कार्य तेजी से किया जा रहा है जहां एक पहले मस्टरोल जारी कर मस्टरोल में फर्जी हाजिरी भरने का मामला सामने आया है सेखूई कोटहिया पोखरी का खुदाई कार्य चल रहा है जहा 106 मनरेगा मजदूरो का मस्तरोल जरी कर 6 मजदूरों से कार्य कराया जा रहा। 100 मजदूरों का हाज़िरी फर्जी तरीके से एन एम एम एस मे फ़ोटो लगाकर हाजिरी लगाई गई। लेकिन कार्य एक दिन बाद से कराया गया ।एक दिन का फर्जी हाजिरी रोजगार सेवक भर कर धनउगाही में लगे। जमीनी पड़ताल में आज काम करते 6 मनरेगा मजदुर उपस्थित रहे पर हाजिरी 106 मजदूरों का लगाया गया। सरकार हर तरह से एक नम्बर पर कार्य करना चाहती लेकिन ब्लाक स्तर के अधिकारी की मिलीभगत से भ्रष्टाचार थमने का नाम नही। पोखरा खुदाई का कार्य कई ग्राम सभा में देखा जाए तो लगभग 80 परसेंटेज हर ग्राम सभा में चल रहा है लेकिन कार्य को अंजाम देने वाले रोजगार सेवक फर्जी भर कर भूगतान करा ले रहे जबकि जमीनी हकीकत कुछ और देखने को मिल रहा। इस संबंध में एपीओ मिठौरा ने कहा की मामले की जांच कर कार्यवाही की जायेगी।
निचलौल तहसील प्रभारी-विजय पाण्डेय की रिपोर्ट