एक माह में दो बार सचिव नें किया पंचायत सहायक मानदेय का भूगतान

निचलौल(महराजगंज)स्थानीय ब्लाक में एक गांव के सचिव ने पंचायत सहायक का मानदेय फर्म में कर दिया। मामला मेघौली गांव का है अक्टूबर माह के पंचायत सहायक का मानदेय गुप्ता इंट्रप्राइजेस फर्म में सचिव फिरोज आलम ने किया। अक्टूबर माह में पंचायत सहायक का मानदेय दो बार किया गया ।एक पंचायत सहायक के खाते में तो दुसरा गुप्ता इंटरप्राइजेस फर्म में किया । शासनादेश के मुताबिक पंचायत सहायक का मानदेय उसके निजी खाते में करना अनिवार्य है मेघौली गांव में कार्यरत सुमन गुप्ता का मानदेय गुप्ता इंटरप्राइजेस नामक फर्म में किया गया। जिसका बाउचर नंबर 5THSFC/2023-24/P/32 है उसी अक्टूबर माह मे दूसरी बार मानदेय का भूगतान पंचायत सहायक के खाते में 6000 रु किया गया। जिसका बाउचर नंबर -5THSFC/2023-24/P/34 है ये सब सचिव फिरोज़ आलम के द्वारा किया गया है एक ही माह में पंचायत सहायक का मानदेय दो बार कर विभाग के आखों में धूल झोंका गया। जब इसकी जानकारी सचिव फिरोज़ आलम से लेना चाहे तो उनका नबर नेटवर्क से बाहर था खबर लिखने तक कोई जानकारी नहीं मिल पाया।

निचलौल तहसील प्रभारी-विजय पाण्डेय की रिपोर्ट

Check Also

व्यापार मंडल की पहल पर प्रमुख ने कराया चौराहे को रोशनी से जगमग।

🔊 Listen to this BPJS88 BPJS88 BPJS88 BPJS88 BPJS88 BPJS88 BPJS88 BPJS88 BPJS88 BPJS88 BPJS88 …