वन विभाग के ट्रेक्टर ट्राली मिला आरामसिन पर

निचलौल(महराजगंज) निचलौल रेंज में उपलब्ध ट्रैक्टर ट्राली आज एक प्राइवेट आराम मशीन पर देखने को मिला। आए दीन ट्रेक्टर ट्राली आरामासिन पर देखने को मिलता है सवाल यह है की विभाग के ट्राली किसके इसरो पर आरामासीन पर लकड़ी लेकर आया। विभाव के मिली भगत से कटान तेजी से हो रहा।कैसी लकड़ी और कहा से लाया। अगर आया तो सरकारी गाड़ी से क्यों। आय दिन विभाव की मिली भगत लकड़ी कटान तेजी से हो रहा इसका जीता जागता उदाहरण आरामासिनो पर देखने को मिल रहा है। जंगलो में कटान के खुथथा को जड़ से समाप्त कर दे रहे।  ट्रेक्टर ड्राइवर ने बताया की गाढ़ी रेंजर भेजे है जब इस संबन्ध में निचलौल रेंजर से जानकारी लेना चाहे तो मोबाईल नेटवर्क से बाहर मिला। वही डी एफ ओ नवीन  का कहना है की ट्रेक्टर ट्राली की जानकारी नही है अगर ऐसा है तो  जांच कर कार्यवाही की जायेगी।

 

निचलौल तहसील प्रभारी-विजय पाण्डेय की रिपोर्ट

Check Also

बजाज सीएनजी बाइक फ्रीडम 125 सीसी का उद्घाटन

🔊 Listen to this महराजगंज:-जायसवाल मोटर्स निचलौल शोरूम में वर्ल्ड की पहली सीएनजी बाइक फ्रीडम …