निचलौल(महराजगंज)विकास खंड निचलौल क्षेत्र के ग्राम सभा खेसरा शीतलपुर में स्टार पब्लिक न्यूज़ ने प्रमुखता से खबर प्रकाशित किया जिसको देख ग्राम प्रधान व सचिव बौखला गए । इंटरलॉकिंग कार्य में रेत के जगह मिट्टी व सेम टुकड़ा डालकर ईट को बिछा इंटरलॉकिंग कार्य करवा दिया गया। यहां तक की इस मामले की जानकारी खंड विकास अधिकारी से लेकर ग्राम सचिव को भी है लेकिन अब तक कोई भी कर्मचारी इस इंटरलॉकिंग कार्य को देखने व जांच करने नहीं गया ब्लॉक के उच्चअधिकारी ही सरगना बने हुए तो ग्राम प्रधान को कोई फिक्र ही नहीं । वही जेई अवधेश का कहना है था कि आप ही उस कार्य को रुकवा दीजिए सुनैना के खेत से मुराली यादव के खेत तक इंटरलॉकिंग कार्य तेजी से करवाया जा रहा है अभी कार्य पूर्ण भी नही हुआ उसके पहले ही किनारों के दीवाल टूटने लगे ऐसे होते है मानक से कार्य मुखदर्शक बने उच्चाधिकारी । मनरेगा में धाधली को लेकर जिले में कई अधिकारी पर कार्यवाही भी हुआ लेकिन निचलौल ब्लाक में धाधली थमने का नाम नही।खेसराहा शीतलपुर में मनरेगा के तहत मिट्टी कार्य नौ अप्रैल को ही खत्म हों गया लेकिन अभि तक फर्जी फ़ोटो लगाकर ऑनलाइन हाजीरी लगा लगा कर घनउगाही का प्रायस जरी।
निचलौल तहसील प्रभारी-विजय पाण्डेय की रिपोर्ट