Breaking News

अंबेडकर पार्क की भूमि पर मनरेगा पार्क बनाने पर ग्रामीणों नें किया विरोध

सिंदुरिया(महरजगंज)विकास खंड मिठौरा क्षेत्र के ग्राम सभा हरिहरपुर टोला गोबरहीं में ग्राम विकास विभाग द्वारा मनरेगा योजना के तहत मनरेगा पार्क का निर्माण कराया गया है। शनिवार की दोपहर कुछ लोग पार्क के गेट पर मनरेगा पार्क का शिलापट्ट लगा रहे थे। उसी दौरान दर्जनों ग्रामीण इकट्ठा होकर विरोध प्रदर्शन करने लगे। ग्रामीणों का कहना है कि भगवान बुद्ध एवं बाबा साहेब अंबेडकर की प्रतिमा स्थल पर ग्राम प्रधान ने अंबेडकर पार्क बनाने का वादा किया था। जब पार्क का निर्माण कराया जा रहा था तब प्रधान द्वारा यह बताया गया था कि यह अंबेडकर पार्क बन रहा है। जिस पर गांव के लोगों ने अपनी सहमति जताई और पार्क का निर्माण हो गया, लेकिन आज कुछ लोग पार्क के गेट पर मनरेगा पार्क का शिलापट्ट लगा रहे थे जिसे देख ग्रामीणों के होश उड़ गए और ग्राम प्रधान के विरुद्ध विरोध प्रदर्शन करने लगे।वही इस घटना का शिकायत प्रधान से किया तो प्रधान प्रतिनिधि जाति सूचक शब्दों व अभद्र भाषा का प्रयोग करने लगें। विरोध कर रहें ग्रामीण शेषनाथ, शिवकुमार, विजय पाल, रामा शंकर, राम नरेश, राम आसरे, रंजू, शांति, सरिता, रेशमी, सुशीला, अंजिल, तेतरा आदि ग्रामीण मौजूद रहें।

सिंदुरिया सवांददाता-रिंकू गुप्ता की रिपोर्ट

Check Also

चौकी के सामने से हो रहा चावल की तस्करी प्रशासन पस्त 

🔊 Listen to this   निचलौल(महराजगंज)भारत नेपाल सीमा पर दिन के के उजाले में तस्करी …

12:49