सिंदुरिया(महराजगंज)चौक थाना क्षेत्र ग्रामसभा खजुरिया निवासी लालमन उर्फ शेषमणि ने पुलिस अधीक्षक को लिखित शिकायत पत्र देकर अवगत कराया है कि उसका लड़का केरल में एक प्राइवेट कंपनी में काम करता है जिसके खिलाफ पुर्नवासी पुत्र स्व0 घिसियावन ने फर्जी मुकदमा दर्ज कराया है जिसकी निष्पक्ष जांच सक्षम अधिकारी द्वारा कराए जाने की मांग की है।प्राप्त जानकारी के अनुसार लालमणि ने बताया कि उसका लड़का रविप्रकाश 4 जनवरी शाम को घर से केरल के लिए गोरखपुर निकला गया। और उसी दिन गोरखपुर से झांसी के लिए बस से गया एवं 6 जनवरी को ट्रेन से अलुवा(केरल) और सात जनवरी को अलुआ पहुचकर ड्यूटी कर रहा हैIदर्ज मुकदमे में 6 जनवरी को समय करीब 04 बजे दर्शाया गया है जबकि रविप्रकाश 6 जनवरी को रास्ते मे था।वीडियो जिसके आधार पर मुकदमा लिखा गया गया है उसमे हीरो डिलक्स दिख रहा है जबकि शिकायतकर्ता के पास हीरो स्पलेंडर है।पीड़ित ने उक्त प्रकरण की जांच सक्षम अधिकारी से कराए जाने की मांग किया। इस संबंध में पुलिस अधीक्षक नें बताय कि थानाध्यक्ष सिंदुरिया से बातकर निष्पक्ष जांच का अस्वासन दिया है।
Check Also
बजाज सीएनजी बाइक फ्रीडम 125 सीसी का उद्घाटन
🔊 Listen to this महराजगंज:-जायसवाल मोटर्स निचलौल शोरूम में वर्ल्ड की पहली सीएनजी बाइक फ्रीडम …