लखनऊ में गन्ना विकास व पेराई सत्र 2019-20 को लेकर बैठक

*महाराजगंज* लखनऊ के लाल बहादुर शास्त्री में गन्ना किसान संस्थान उत्तर प्रदेश द्वारा गन्ना चीनी एवं गन्ना विकास, विभाग द्वारा गन्ना क्षेत्र सुरक्षण पेराई सत्र 2019-20 की बैठक हुई जिसमें गन्ना कमिश्नर व सभी गन्ना अधिकारी मौजूद रहे!

बीच सिसवाँ विधायक प्रेम सागर पटेल ने इस कार्यक्रम में भाग लिया मुख्य बात यह है कि आजादी के बाद सिसवाँ से हुए विधायक ने पहली बार इस कार्यक्रम में भाग लिया है के मां विधायक जी ने उत्तर प्रदेश से आये सभी गन्ना किसानों के बीच अपने विचारों को प्रकट करने का अवसर मिला जिसमे विधायक ने बताया कि गन्ना पेराई को लेकर सुरक्षित व सकुशल तरीके से किया जाये और फर्ज़ी गन्ना पेराई को रोका जा सके जिससे बाकी लोगो को समस्या न आये।

Check Also

मुख्यमंत्री नें महराजगंज जनपदवासियों को दिया मेडिकल कॉलेज की सौगात

🔊 Listen to this महराजगंज:-चौक नगर पंचायत कार्यालय परिसर में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी …