निचलौल(महराजगंज)तहसील क्षेत्र के स्थानीय प्रशासन मुस्तैदी से जगह जगह चेक पोस्ट पर निगरानी से चेकिंग कर रही।अयोध्या रामलला के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर पुरी प्रशासन ने इंडो नेपाल बॉर्डर से लेकर हर नाके पर मौजुद है कड़ाके की ठंड जहा 5 डिग्री सेंटीगेट तापमान में रात भर खडे होकर चेकिंग कर रही है जब पुलिस प्रशासन रात में जगती है। तो स्थानीय लोग चैन की नीद सोते। पढ़ीयाताल पर भारी पुलिस बल के साथ चेकिंग जोरो से किया जा रहा एक एक गाड़ी को रोक कर डिग्गी खोलकर चेक किया जा ठूठीबारी थानाध्यक्ष नीरज राय ने ठंड और शीत को देखते हुए टेंट लगाकर चेकिंग जारी रहा।अमडी पुल से बॉर्डर की दूरी लगभग 5 किमी है शीतलापुर चौंकी इंचार्ज नीरज कुमार हम राहियो के साथ गस्त कर चेकिंग कर रहे तो वही बहुआर चौकी इंजार्ज मनीष कुमार ने भी चेकिंग में कोई कसर नही छोड़ा एंबुलेंस को भी रोक कर चेकिंग किया जा रहा है।
निचलौल तहसील प्रभारी-विजय पाण्डेय की रिपोर्ट