निचलौल(महराजगंज)रोजगार सहायक एवं मेट हाथ साफ कर रहे हैं। विकास खंड मिठौरा क्षेत्र के ग्राम सभा गणेशपुर मामला कुछ और ही है। रोजगार गारंटी में काम करने वाले हितग्राहियों के साथ भेदभाव एवं जो व्यक्ति एक दिन भी काम पर नहीं जा रहा उसका फर्जी हाजिरी डालकर रुपए डकारने का मामला सीधा रोजगार सेवक पर लगा । मनरेगा के तहत कार्य दिखा कर फर्जी हाजिरीएन एम एम एस से लगा कर सरकारी धन का बंदरबाट करने में लगे रोज़गार सेवक। गांव में कच्ची सड़क पर चकमर्ग कार्य कराया जा रहा। मैके पर 35लेबर कार्य कर रहे लेकिन वही एन एम एम से फर्जी 68 लेबर की हाजिरी लगा कर गमन करने का तरीका ।जो व्यक्ति सप्ताह में एक भी दिन कार्य करने नहीं गया है उनका भी पूरा मस्टररोल भरा गया है जमीन स्तर पर पड़ताल की गई तो सूत्र ने बताया मनरेगा योजना में हो रही भ्रष्टाचार की कलई परत दर परत खुलकर सामने आने लगी जो गांव में कभी नाम? साइड पर नहीं जाते हैं उनके नाम से साइड पर कार्य करते हुए आनलाइन मास्टरोल में हाजिरी लगा है। कार्य पूर्ण होने के बाद साइड पर दो चार लोगो को खडे कर एन एम एम एस से हाजिरी रोजगार सेवक महेंद्र नें लगा दिया। मनरेगा एपीओ शिवेंद्र सिंह सूर्यवंशी का कहना है की तकनीकी सहायक से जांच कर कार्यवाही की जायेगी।
निचलौल तहसील प्रभारी-विजय पाण्डेय की रिपोर्ट
Star Public News Online Latest News