निचलौल(महराजगंज)मनरेगा कार्य पूर्ण होने के बाद भी मस्टरोल जारी करने की मामला प्रकाश में आया। सूत्रों के हवाले मिली जानकारी विकास खंड निचलौल क्षेत्र कें ग्रामसभा बूढ़ाडीह में मनरेगा योजना के तहत ग्राम सभा में दो कच्ची नाली खुदाई का साइड कागज में चल रहा है जबकि मौसम विभाग की माने तो इस समय बारिश का मौसम है ऐसे में मनरेगा के तहत कच्ची सड़क व नाली खुदाई कार्य नही
हो सकता।फिर भी प्रधान व ब्लाक के तेज तर्रार खंड विकास अधिकारी के निगरानी में नाली खुदाई हो गया। तिवारी के खेत से जोखन के खेत तक नाली खुदाई कार्य पूर्ण होने के बाद भी मस्टरोल अभी कागज में चल रहा । दूसरी साइड सुरेंद्र के खेत से कोईल के खेत तक नाला खुदाई कार्य में 90 मजदूरों की मस्टरोल चल रहा। ग्रामीणों ने कहा की कार्य कराए एक सप्ताह हो गया। मनरेगा के तहत धाधली थमने का नाम नही अधिकारी को किसी का खौफ नही। नाली खुदाई कार्य होने के बाद भी मस्टरोल जारी। ग्रामीणों ने कहा नाली खुदाई नही बल्कि घास को छिला गया है।
निचलौल तहसील प्रभारी-विजय पाण्डेय की रिपोर्ट
Star Public News Online Latest News