लड़की के परिजनों नें गांव के युवक पर लगाया दुष्कर्म का आरोप

सिंदुरिया(महराजगंज)सिंदुरिया थाना क्षेत्र के एक ग्राम सभा के व्यक्ति नें अपने नाबालिक भांजी से दुष्कर्म करने का आरोप लगाकर पुलिस को लिखित शिकायत पत्र देकर कार्यवाही की मांग किया।परिजनों नें बताया कि रात में हमारी लड़की खाने में नशीला पदार्थ खाने में मिला कर खिला दी। जिससे घर के मौजूद सभी लोग बेहोश थे। दो तीन घंटे के बाद होश आने खोज बिन शुरू कर दी। जिसके कुछ ही समय में लड़की वापस घर आ गई। परिजनों के पूछने पर लड़की नें सारी बाते अपने घरवालों को बताई।जिसके बाद लड़की के मामा कि तहरीर पर पुलिस नें जांच शुरू कर दी।तहरीर मिलने के बाद लडके को पुलिस नें गरिफ्तार कर थाने उठा लाई और पूछ ताछ शुरू कर कार्यवाही में जुट गई।सिंदुरिया थाना प्रभारी नासिर हुसैन नें बताया कि धारा 363,354(क)7/8पस्को एक्ट में मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही कि जा रही है।

सवांददाता-रिंकू गुप्ता की रिपोर्ट

Check Also

अनुसूचित जाति की महिला की जमीन धोखाधड़ी से बेची फर्जी दस्तावेज से बैनामा, जातिसूचक शब्दों से अपमानित करने का आरोप

🔊 Listen to this महाराजगंज। स्थानीय थाना क्षेत्र चौक बाजार निवासी सूरज कुमार सिंह (बहेलिया) …