निचलौल(महराजगंज) विकास खंड निचलौल क्षेत्र के ग्राम सभा सेमरहना मे बिना सदस्यों के गठन से हो रहा निर्माण कार्य वही अधिकारी बेफिक्र होकर खा रहे मलाई। बिल्डिंग मटेरियल के दुकान से कंप्यूटर व कैमरा का किया भुगतान। गलत फर्म लगाकर किया जा रहा धांधली। सेमरहना निवासी बाबूराम के शिकायत पर खुला पोल जांच मे जुटी टीम, गांव मे अभी तक नहीं हुआ है सदस्यों का गठन फिर भी होता रहा भुगतान, पूर्व सचिव फिरोज आलम के समय हुआ निर्माण कार्य का भुगतान पर बैठी जांच टीम, जांच मे पाया गया गलत फर्म मे भुगतान, मैके पर जांच करते समय पूर्व सचिन फिरोज आलम रहे नदारत।इस संबंध में जिला कृषि अधिकारी नें बताया कि दो दिन के अंदर सचिव को कार्यलय मे उपस्थित होकर रिपोर्ट मांगी गई है जांच चल रही है।
निचलौल तहसील प्रभारी-विजय पाण्डेय की रिपोर्ट