निचलौल(महराजगंज)विकास खंड निचलौल क्षेत्र के ग्राम सभा सेमरहना गांव मे सालो से चल रहा विवाद को लेकर जिलाधिकारी के आदेश पर जांच टीम की गठन की गयी। जांच टीम ने बैठक व स्थली जांच मौके पर किया।शिकायतकर्ता बाबूराम के शिकायत पर जांच अधिकारी ने स्ट्रील लाइट व सचिवालय के कायाकल्प निर्माण कार्य व विना सदस्यों के गठन से हो निर्माण कार्य, तीन विन्दु पर जांच किया गया।
शिकायतकर्ता बाबूराम ने बताया की दो वर्षो से नहीं हुए टेंडर फिर भी हो रहे भुगतान। गलत फर्म मे हो रहा भुगतान पूर्व सचिव फिरोज आलम ने किया। बाबूराम ने कहा रुई के दुकान मे सोना चांदी नहीं बिक सकता है प्रधान प्रतिनिधि ने बताया की गांव मे 60 हजार रूपये का स्ट्रील लाइट लगवाई गयी। जो वर्तमान मे सभी जल रहे। जांच अधिकारी जिला कृषि रक्षा अधिकारी ने बताया कि शिकायतकर्ता बाबूराम के शिकायत पर जांच हो रहा और जांच मे शिकायतकर्ता व ग्राम प्रधान, व अन्य ग्रामीणों के समझ जांच किया गया। जांच रिपोट उच्चअधिकारी को प्रेसित किया जायेगा।
निचलौल तहसील प्रभारी-विजय पाण्डेय कि रिपोर्ट
Star Public News Online Latest News