आज दिन भर बाधित रहेगी इन इन गांवों की विधुत सप्लाई।

हरपुर तिवारी(महराजगंज)परतावल विधुत उपकेंद्र के जे ई ने बताया कि आज दिन सोमवार को RDSS का काम होना है बीच मे सैक्सन ना होने के कारण लक्ष्मीपुर जरलहिया से सैक्सन खोला जायेगा जिससे संबंधित गांव लक्ष्मीपुर जरलहिया सियरहिभार,गोपाला,रघुनाथपुर, जमुनिया, बंटागिया, बरगदही, बेलवा, कम्हारिया, बिशुनपुर खुर्द गावों कि बिधूत आपूर्ति दिन में बाधित रहेगी।पुनः शाम को विधुत सप्लाई दी जाएगी।

हरपुर तिवारी सवांददाता-प्रदीप चौधरी की रिपोर्ट

Check Also

खाद न मिलने से किसानों का फूटा गुस्सा, सड़क जाम — सहकारी समिति दरहटा पर लापरवाही के गंभीर आरोप

🔊 Listen to this महराजगंज । विकास खंड मिठौरा क्षेत्र के अंतर्गत बहु उद्देशीय प्राथमिक …