महराजगंज:-श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र के ग्राम सभा लक्ष्मीपुर जरलहिया में शनिवार की रात विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी थी।रविवार को सदर क्षेत्राधिकारी और श्यामदेउरवा थाना प्रभारी ने मौके पर पहुँच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था।सोमवार को मृतका की माँ गिरिजा देवी के तहरीर पर पति उमेश यादव,ससुर सत्यानंद यादव,देवर विक्रम यादव, सास ज्ञानती देवी के खिलाफ दहेज हत्या का मुक़दमा दर्ज कर लिया है। आपको बताते चलें कि ग्राम सभा लक्ष्मीपुर जरलहिया में शनिवार की रात रोशनी यादव की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी थी।रोशनी यादव पुत्री लोरिक यादव की शादी अपने ही गांव लक्ष्मीपुर जरलहिया में इसी साल 16 फरवरी को उमेश यादव पुत्र सत्यानंद यादव के साथ हुई थी।रोशनी पांच बहनों में तीसरे नंबर की थी। दो बहने आँचल 12 वर्ष,महिमा 10 वर्ष और एक पुत्र सूरज 8 वर्ष का अविवाहित हैं।दो बहने ज्योति और उजाला मृतिका से बड़ी हैं।पिता लोरिक यादव दिल्ली में एक डेयरी में कार्य कर अपनी तथा अपने परिवार का लालन पालन करते हैं।

मृतिका
रोशनी ने पहले ही जताया था हत्या की आशंका
जब ससुराल वालों ने अपने माँ से मोबाइल पर बात करने पर पाबंदी लगा दी तो मृतिका रोशनी यादव ने छोटा सा लेटर के द्वारा माँ को आप बीती बताई थी और कागज के टुकड़ों पर लिखा था कि “माई भुलइले मोबाइल ने भेजिहे नाही त हमके मार दिहे”मृतिका की माँ अपने आप को कोस रही थी कि काश पहले ही पहले ही प्रशासन से शिकायत की होती तो आज हमारी बेटी मेरे साथ होती।
Star Public News Online Latest News