सिंदुरिया(महराजगंज):-सिंदुरिया थाना क्षेत्र के ग्राम सभा भागाटार में स्थित नारायणी नहर में आज दोपहर को एक व्यक्ति की डूबने से हुई मौत।भागाटार निवासी जमाल अहमद उर्फ (मिट्ठू)पुत्र कलाम अली उम्र 50 वर्ष आज दोपहर को भागाटार नारायणी नहर के पुल के पास नहर में नहाते समय पैर फिसलने के कारण गहरे पानी में चले जाने से वह डूबने लगा उसे डूबता देख वहां पर मौजूद लोगों ने उसे बचाने के लिए दौड़े और खोजबीन शुरू कर दिया।वहीं सूचना पर सिंदुरिया थाने की पुलिस ने मौके पर पहुंच कर ग्रामीणों की मदद से काफी खोजबीन के बाद पुल से कुछ दूरी पर मिला और उसे नहर से बाहर निकाला गया। वहीं उनके परिजनो ने आनन फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मिठौरा ले गए जहां पर डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इस संबंध में सिंदुरिया थाना प्रभारी नासिर हुसैन ने बताया कि मौके पर पुलिस पहुंची और शव का पंचनामा भरकर शव को उनके परिजन को सौप दिया गया।
सवांददाता-रिंकू गुप्ता की रिपोर्ट
Star Public News Online Latest News