निचलौल(महराजगंज)अनोखा शादी जिससे आप भी सुन कर चौक जायेगे,टिकुलहिया निवासी रमाकांत ने अपने बिटिया की शादी राजस्थान मे तय कर बिटिया को बिदा किया। क्षेत्र के अगल-बगल गांव में चर्चा ही चर्चा बना रहा। 1120 किलोमीटर की दूरी तय कर दूल्हा ने लेकर आई बरात दूल्हे के साथ 5 बाराती 3 दिन पहले दूल्हा निकला घर से दुल्हन को लेने। रमाकांत ने बताया कि बरात 1 दिन पहले गांव के बाहर उचित स्थान पर आकर रुका हुआ था। जो आज शाम को हमारे दरवाजे के लिए बारात प्रस्थान करेगा। क्षेत्र के अगल-बगल गांव में इस शादी का चर्चा तेजी से वायरल हो रहा है लड़की के पिता रामाकांत ने बताया कि अपने बड़ी बेटी का शादी राजस्थान में ही किए थे। दूसरी बेटी की शादी वही कर रहा है। अगल-बगल गांव के लोगों ने बरात देखने पहुंचे और बारात में खूब मजा लिए। ग्रामीणों ने बताया की ऐसे लगभग दस शादी राजस्थान मे हो गया। शादी कराने वाले पंडित घनश्याम ने बताया की ऐसे दस शादी हमने करा चुका जो राजस्थान से बरात आयी थी।
निचलौल तहसील प्रभारी-विजय पाण्डेय की रिपोर्ट
Star Public News Online Latest News