संदिग्ध परिस्थितियों में महिला की मौत

सिंदुरिया(महराजगंज)सिंदुरिया थाना क्षेत्र के ग्राम सभा बरवां सोनिया निवासी प्रीति पत्नी नीतीश गिरी की (23) वर्ष की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई । जिसकी जानकारी परिजनों को गुरुवार की सुबह हुई । वह अपने कमरे में स्थित बेड पर मृत पाई गई । ऐसे में परिजनों ने इसकी सूचना सिंदुरिया थाने की पुलिस को दिया प्राप्त जानकारी के अनुसार नीतीश गिरी की शादी करीब दो वर्ष पूर्व ग्राम धनहा , थाना धनहा , जिला पश्चिमी चंपारण ( बिहार ) में हुई थी । वह रोजी – रोजगार के सिलसिले में बंगलौर कमाने गया हुआ है । उसके पत्नी प्रीती की मौत की सूचना पाकर मौके पर सिंदुरिया थाने की पुलिस टीम पहुंच गई । साथ ही निचलौल तहसील के नायब तहसीलदार अंकित कुमार अग्रवाल भी मौके पर पहुंच गए । उन्होंने अपनी देखरेख में शव का पंचनामा कराकर उसे पुलिस को सौंप दिया । पुलिस शव को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्रवाई में जुट गई । साथ ही पुलिस टीम मृतका के सास को भी पूछताछ हेतु थाने ले गई । इस दौरान मौके पर सीओ सदर अनुज कुमार सिंह , प्रभारी निरीक्षक सिंदुरिया नासिर हुसैन , मिठौरा पुलिस चौकी प्रभारी ब्रह्म कुमार उपाध्याय सहित अन्य पुलिस कर्मी मौजूद रहे ।इस सम्बंध में सिंदुरिया थाना प्रभारी नासिर हुसैन ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया गया है।तहरीर मिलने पर जांच कर आवश्यक कार्यवाही की जायेगी।

सवांददाता-रिंकू गुप्ता की रिपोर्ट

Check Also

सड़क हादसे में बागापार के एक युवक की मौत, तीन घायल

🔊 Listen to this झनझनपुर (महराजगंज)सदर कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत नदुआ बाजार स्थित …