सिंदुरिया (महराजगंज) सिंदुरिया थाना क्षेत्र के ग्रामसभा हरिहरपुर स्थित रेशम फार्म के शहतूत के खेत में आज 11: 00 बजे एक अधेड़ की शव मिलने से हड़कंप मच गया। राजकीय रेशम फार्म में कार्य करने जा रहे श्रमिक ने शव को देख कर शोर मचाया। शोर सुनकर पहुंचे ग्रामीणों ने उसकी पहचान सिंदुरिया थाना क्षेत्र के ग्रामसभाा हरिहरपुर निवासी रामबदन प्रजापति (48) वर्ष के रूप में हुई।परिजनों की सूचना पर पहुंची सिंदुरिया थाने की पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।मृतक राम बदन के परिजनों का कहना है कि इनकी दिमागी हालत सही नही थी। उनका गोरखपुर से इलाज चल रहा था।घर वालों को बिना बताये दो दिन पहले घर से गायब हो गए थे। हम सब इनकी खोज नात रिश्तेदारो मे भी किया लेकिन इनका कही पता नही चल सका। घटना से परिजनों का रो रोकर बुरा हाल हो गया है।थाना प्रभारी सिंदुरिया नासिर हुसैन का कहना है शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है,पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद मौत के कारणों का पता चल सकेगा।
सवांददाता-रिंकू गुप्ता की रिपोर्ट