जालसाज ने खाते से उड़ाए रुपए, पुलिस अधीक्षक से मिल कार्यवाही की मांग

परतावल(महराजगंज)सावधान अगर आपके पास भी अनजान नंबर से फोन आ रहा है और आपके खाते की जानकारी ली जा रही है तो सावधान हो जाए नही तो कुछ ही पलों में आपका बैलेंस शून्य हो जाएगा।ताजा मामला श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र के बैजौली निवासी मेराजुद्दीन ने कल दिन सोमवार को पुलिस अधीक्षक महराजगंज को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि 12 मई को शाम 4 बजे 9339109773 नंबर से फोन आया।फोन करने वाले ने कहा कि आपका भारतीय पोस्ट ऑफिस में खाता है जो बंद हो जाएगी इसी पर सूचना ले रहा था अभी मैं बात ही कर रहा था तब तक जालसाज ने मेरे खाते से तेरह हजार रुपए उड़ा दिया।और दोबारा इसी नंबर से बार बार फोन कर रहा है।पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देकर कार्यवाही की मांग की है।

हरपुर तिवारी सवांददाता- प्रदीप चौधरी की रिपोर्ट

Check Also

छात्रा दिशा बनीं एक दिन की थानाध्यक्ष — ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ अभियान के तहत अनोखी पहल

🔊 Listen to this सिंदुरिया (महराजगंज)“बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ” अभियान के तहत सिंदुरिया थाने में …