दुकान का ताला तोड़कर अज्ञात चोरों ने सतर हजार की चोरी

सिंदूरिया(महराजगंज)सिंदुरियाथाना क्षेत्र के ग्रामसभा पकड़ियार बुजुर्ग चौराहे पर रविवार की रात मे अज्ञात चोरो ने एक दुकान का ताला तोड़कर कैश बॉक्स मे रखे सत्तर हजार रूपये व अन्य जरूरी आवश्यक कागजात चुरा लिया।प्राप्त समाचार के अनुसार दुर्गेश कुमार गुप्ता पुत्र प्रहलाद ने लिखित तहरीर देकर अवगत कराया है की व पकडियार चौराहे सिंदुरिया –सिसवा मार्ग पर ईट भट्ठे क़े पास किराये क़े कमरे मे अपनी गल्ले की दुकान करता है।रविवार की रात मे दुकान बंद कर घर चला गया। सुबह जब वापस आया तो देखा की दुकान का ताला टूटा है और उसमे रखा कैश बॉक्स से सत्तर हजार रूपए नकद व आवश्यक कागजात गायब हो गए है। दुर्गेश ने पुलिस को तहरीर देकर आवश्यक कार्यवाही की मांग किया है। इस संबंध में थाना प्रभारी नासिर हुसैन ने बताया की तहरीर मिली है जांचकर आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।

https://starpublicnews.com/wp-content/uploads/2023/02/VID-20230201-WA0037-1.mp4

Check Also

चौकी के सामने से हो रहा चावल की तस्करी प्रशासन पस्त 

🔊 Listen to this   निचलौल(महराजगंज)भारत नेपाल सीमा पर दिन के के उजाले में तस्करी …