सिंदुरिया(महराजगंज़)स्थानीय चौराहे पर स्थित विद्या हॉस्पिटल पर दो दवा कम्पनियों के विशेषज्ञ द्वारा ग्रामीण क्षेत्र से आये हुए एलर्जी, बीपी, हीमोग्लोबिन, अस्थमा व शुगर से पीड़ित लगभग सैकड़ों मरीजों का कैम्प लगाकर निःशुल्क जांच करते हुए उन्हें चिकित्सीय परामर्श दिया। कैम्प के आयोजक डॉक्टर सुधीर शर्मा ने
बताया की दवा कम्पनी डॉक्टर रेड्डी,डॉक्टर राज मद्धेशिया व बायोस कम्पनी से डॉक्टर उमेश श्रीवास्तव और मनोकामना पैथोलोजी के सयुंक्त सहयोग से शुशीला देवी, मैमुननिशा, संगीता, पियारी देवी,रामकृपाल, विकास मद्धेशिया, अमेरिका, पप्पू गुप्ता, भोला मद्धेशिया सहित मरीजों की निःशुल्क जांच किया गया।
सवांददाता-रिंकू गुप्ता की रिपोर्ट