ग्राम पंचायत अधिकारी ने सिंदुरिया थाने में तहरीर देकर आरोपी के विरुद्ध किया कार्रवाई की मांग

महराजगंज:-सिंदुरिया थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत भागाटार के ग्राम पंचायत अधिकारी अनुज कुमार ने शुक्रवार को थाने में तहरीर देकर मारने पीटने व अपशब्दो प्रयोग करने के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग किया।उन्होंने सिंदुरिया थाने में दिए गए अपने तहरीर लिखा है कि वे प्रतिदिन की भांति शुक्रवार को भी अपने कार्यालय में बैठकर अपना काम कर रहे थे कि भगाटार के टोला अमतहा निवासी करुणेश ऊर्फ राहुल पुत्र सेतभान ने वहां पहुंचकर पीएम आवास ग्रामीण की पात्रता सूची को फाड़ दिया और अपशब्दों का प्रयोग करते हुए हाथापाई करने लगा । इसी बीच वहां मौजूद लोगों ने बीच बचाव करते हुए उसे वहां से भगाया । उन्होंने आगे यह भी लिखा है कि इसी प्रकार वह हमेशा ब्लॉक में आकर उनके सरकारी काम किए जाने के दौरान दखल देता है । जिससे सरकारी काम में बांधा उत्पन्न होती है । ऐसे में उन्होंने अपने दिए गए तहरीर के माध्यम से प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करने तथा कार्रवाई की मांग किया है। इस संबंध में थानाध्यक्ष सिंदुरिया नासिर हुसैन ने बताया कि उक्त मामले में तहरीर मिली है । मामले की जांच करके विधिक कार्रवाई की जाएगी ।

उप संपादक -रिंकू गुप्ता की रिपोर्ट

Check Also

रामपुर बुजुर्ग-कटहरा सड़क निर्माण की विधायक ने रखी आधारशिला

🔊 Listen to this क्षेत्र के विकास के लिए प्रतिबद्ध है हमारी सरकार: विधायक झनझनपुर …