पीड़ित महिला ने थानाध्यक्ष को शिकायती पत्र देकर किया कार्यवाही की मांग

महराजगंज:-सिंदुरिया थानाक्षेत्र के एक गांव की निवासी एक महिला ने सिन्दूरिया थाने में लिखित तहरीर देकर गांव के पांच लोगों पर मारने पीटने एवं बतमीजी करने का आरोप लगाकर कार्यवाई की मांग किया है। दिए तहरीर में पीड़िता ने लिखा है कि दिनांक 7 दिसम्बर को समय करीब 4 बजे शाम को पांच लोग एक जुट होकर हाथों में लाठी डण्डा लेकर आये और प्रार्थीनी के दरवाजे पर चढ़कर गाली देते हुए प्रार्थीनी के पुत्र इमामुद्दीन का गला व सोनू दबाने लगा और अन्य लोग मारने पीटने लगे । प्रार्थीनी अपने लड़क को बचाने आई तो लड़के को छोड़कर प्रार्थीनी को मारने पीटने लगे । प्रार्थीनी भाग कर अपने घर में घुस गई कि सभी लोग दौड़ाते हुए घर में घुस कर मारने पीटने लगे प्रार्थीनी की माता बदरून निशा बचाने आई तो उसे भी मारने पिटने लगे । अलीयास से प्रार्थीनी की समीज फाड़ दिये । प्रार्थीनी व उसकी मां के शोर पर गांव के अन्य लोग आ गये घटना को देखें और बीच बचाव किये , तब जाकर प्रार्थीनी व उसकी मां व बच्चे की जान बची । जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गये । प्रार्थीनी घटना की सूचना स्थानीय पुलिस चौकी चिउटहां में दी लेकिन कोई कार्यवाही नही हुई । सिंदुरिया थाना अध्यक्ष नासिर हुसैन ने बताया कि मामले में जांच कर उचित कार्यवाही की जाएगीl

उप संपादक-रिंकू गुप्ता की रिपोर्ट

Check Also

रामपुर बुजुर्ग-कटहरा सड़क निर्माण की विधायक ने रखी आधारशिला

🔊 Listen to this क्षेत्र के विकास के लिए प्रतिबद्ध है हमारी सरकार: विधायक झनझनपुर …