शासन के आदेश का अवहेलना कर रहे वीडीओ – मिठौरा

ग्राम रोजगार सेवकों में – रोष

महाराजगंज:- विकास खंड मिठौरा के सभागार में बुधवार को वीडीओ द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण को लेकर सचिवों के साथ एक बैठक कर रहे थे कि इसी दौरान उन्होंने सचिवो को आवास का जियो टैग करने के लिए निर्देश तो दे दिया लेकिन वह यह भूल गए कि शासन का शासनादेश संख्या 1844 / 38-7, 498, 2656/ 2021 ,8 जनवरी 2022 के आदेश में शासन ने ग्राम रोजगार सेवकों को प्रधानमंत्री आवास योजना का जीओ टैग करने का निर्देश दिया है इस आदेश का अवहेलना वीडीओ मिठौरा द्वारा किया जा रहा है और वह प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण का जीओ टैग ग्राम रोजगार सेवकों से न कराकर ग्राम पंचायत अधिकारी /ग्राम विकास अधिकारी से कराने का निर्देश वीडीओ द्वारा दिया गया है इसको लेकर विकासखंड के ग्राम रोजगार सेवकों में काफी नाराजगी है इस संबंध में जब जिला अध्यक्ष ब्रह्मानंद से बात किया गया तो उन्होंने बताया कि यह सरासर शासन के आदेश का अवहेलना है इस संबंध में अगर रोजगार सेवकों को उनका अधिकार नहीं दिया गया तो हम लोग उच्चाधिकारियों से मिलेंगे।

उप संपादक -रिंकू गुप्ता की रिपोर्ट

Check Also

चौकी के सामने से हो रहा चावल की तस्करी प्रशासन पस्त 

🔊 Listen to this   निचलौल(महराजगंज)भारत नेपाल सीमा पर दिन के के उजाले में तस्करी …