लोअर पीसीएस में चयन होकर क्षेत्र का मान बढ़ाया

महराजगंज:- स्थानीय सिंदुरिया थाना क्षेत्र दवा व्यवसाई का बेटा लोअर पीसीएस में चयन होने से क्षेत्र के लोगों में खुशी का माहौल व्याप्त है जबकि वही प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले अन्य छात्रों के लिए मिसाल बने हुए हैं । सिन्दूरिया थाना क्षेत्र के स्थानीय चौराहे के ही दवा व्यवसायी केशव प्रसाद गुप्त के बड़े पुत्र मृत्युंजय गुप्त का लोअर पीसीएस में चयन हुआ है उन्हें खाद्य अधिकारी चयनित किया गया है। इससे पहले उत्तर प्रदेश दरोगा में मृत्युंजय ने सफलता हासिल की थी। मृत्युंजय गुप्त का लोअर पीसीएस में चयन से क्षेत्र, गांव के लोगों में खुशी की लहर है जबकि वही प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले छात्रों के लिए मिशाल बन गए हैं जिससे तैयारी करने वाले छात्र प्रेरणा लेकर भविष्य में कुछ कर दिखाने की सोच रहे हैं।खबर सुनते ही मृत्युंजय के माता-पिता, गुरुजन एवं दोस्तों , क्षेत्रवासियों ने ढेर सारी बधाइयां दी

उप संपादक-रिंकू गुप्ता की रिपोर्ट

Check Also

रामपुर बुजुर्ग-कटहरा सड़क निर्माण की विधायक ने रखी आधारशिला

🔊 Listen to this क्षेत्र के विकास के लिए प्रतिबद्ध है हमारी सरकार: विधायक झनझनपुर …