संजय जी का विशेष रिपोर्ट
महारजगंज- भारत नेपाल सीमा पर अवस्थित शिवालय घाट त्रिवेणी संगम नेपाल में भाद्रपद पूर्णिमा के अवसर पर नारायणी गंडकी माता की 65 वीं भव्य महाआरती कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ कोटि होम आश्रम के पीठाधीश्वर श्री गुरु वशिष्ट जी महाराज, कार्यक्रम के संस्थापक व लोकप्रिय अभिनेता डी. आनंद, भाजयुमो जिला महाराजगंज के पूर्व अध्यक्ष दुर्गा प्रसाद गुप्त, अध्यक्ष सत्यदेव पांडे, यूट्यूब चैनल सुजीत जोन के निर्माता व अभिनेता सुजीत शर्मा, अभिनेता व निर्देशक प्रशांत मिश्रा, कोलकाता के गायक रोशन अली, परमार्थ संस्थान के संस्थापक एवं लेखक दिनेश मुखिया, उत्तर प्रदेश के लोकप्रिय बिरहा गायक श्याम देव साहनी, छायाकार चंदन झा ,डीओपी अशोक माही, एवं राजीव पांडे ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित करके किया । मुख्य अतिथि निर्माता सुजीत शर्मा ने कहा कि इस कार्यक्रम के माध्यम से वाल्मीकि धाम और त्रिवेणी धाम को अंतरराष्ट्रीय पर्यटन के मानचित्र पर लाने की कोशिश की जा रही है। संस्था के विभिन्न जन जागरूकता कार्यक्रमों के माध्यम से अब तक भारत नेपाल में हजारों वृक्ष लगाए जा चुके हैं। अभिनेता व निर्देशक प्रशांत मिश्रा ने कहा कि इस अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रम के माध्यम से कलाकारों एवं नवोदित प्रतिभाशाली व्यक्तित्व को एक बड़ा प्लेटफार्म दिया जा रहा है। अब तक कला का प्रशिक्षण लेकर कई युवक व युवतियां स्वावलंबी बन चुकी हैं। ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय नेपाल से आई गीता बहन ने अपने प्रवचन के माध्यम से बताया कि सत्संग से ही व्यक्ति के चरित्र का निर्माण होता है। मरणोपरांत हमारी अच्छाई ही काम आती है । उत्तर प्रदेश जिला महाराजगंज से आई नायिका शिवांगी साहू ने गंगा मैया में जब तक ये पानी रहे, मेरे सजना तेरी जिंदगानी रहे पर भाव नृत्य प्रस्तुत करके उपस्थित भक्तों का मन मोह लिया। स्वरांजलि सेवा संस्थान की गायिका आशा साहू, खुशबू कुमारी, कुमारी संगीता कार्तिक कुमार काजी, चंदेश्वर कुमार एवम् विकास विजेता के भजनों पर देर तक तालियां बजती रही । किशोर गायक संगीत आनंद ने जो बोएगा वही पाएगा गाकर लोगों को सत्य मार्ग पर चलने का संदेश दिया । उत्तर प्रदेश के लोकप्रिय बिरहा गायक श्याम देव साहनी के निर्गुण को सुनकर लोगों की आंखों में आंसू छलक पड़े । सन फिल्म प्रोडक्शन के गायक रोशन अली के हिंदी भजनों पर दर्शक थिरकने लगे ।मुख्य प्रवचन कर्ता संत श्री वशिष्ठ जी महाराज ने सात्विक भोजन पर बल दिया। आगे उन्होंने कहा कि यह महाआरती वाल्मीकि धाम भारत और त्रिवेणी धाम नेपाल की पहचान बनती जा रही है। कृषि वैज्ञानिक विनय कुमार सिंह ने कहां की हर व्यक्ति को खेतों के मेड़ों पर औषधीय गुणों वाले पेड़ों को लगाना चाहिए। विशिष्ट कार्य के लिए निर्माता सुजीत शर्मा, अभिनेता प्रशांत मिश्रा, लेखक दिनेश मुखिया ,विनय कुमार सिंह , परमार्थ संस्थान के बबलू पासवान, राम रंजन सिंह ,गायक श्याम देव साहनी, छायाकार चंदन झा ,नायिका श्वेता मिश्रा ,अभिनेता विभोर शुक्ला, वरिष्ठ कैमरामैन अशोक माही, अभिनेत्री कोमल झा, विनोद मद्धेशिया, ऋषिकेश यादव, आदि नारायणी गंडकी सम्मान से सम्मानित किए गए ।भाद्रपद पूर्णिमा के अवसर पर आयोजित इस महा आरती कार्यक्रम में भारत नेपाल के सैकड़ों श्रद्धालुओं ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। कार्यक्रम के संस्थापक एवं संचालक श्री डी. आनंद ने कहा कि हमारे धार्मिक ग्रंथों में नारायणी गंडकी को सदानीरा के नाम से जाना जाता है। श्री नारायणी गंडकी माता महा आरती व्यवस्थापन समिति के अध्यक्ष सत्यदेव पांडे ने कहा कि स्वरांजलि सेवा संस्थान ट्रस्ट द्वारा आर्थिक सहायता प्राप्त संगीत विद्यालय इस वर्ष के अंत तक त्रिवेणी धाम नेपाल में खोल दिया जाएगा। जिसके माध्यम से गरीब प्रतिभाशाली कलाकार भी लाभान्वित हो सकेंगे। कान्हा इंटरप्राइजेज द्वारा अन्नदान भेंट किया गया। विदित हो कि 14 नवंबर 2012 से हर दिन सुबह शाम घूम घूम कर संस्था द्वारा दिव्यांगों को भोजन प्रदान किया जाता है।ढोल झाल और शंख ध्वनि के बीच नारायणी गंडकी माता की भव्य महाआरती की गई ।भारत नेपाल से आए सैकड़ों श्रद्धालुओं ने इस पल को यादगार बनाया। गंगा मैया की जय, नारायणी माता की जय, गंडकी माता की जय आदि नारों से कार्यक्रम स्थल गुंजायमान रहा। मंच पर गंगा जमुनी तहजीब देखने का मौका मिला ।विभिन्न धर्म पंथ एवं समुदाय के लोग सर्वधर्म समभाव से ओत प्रेत इस कार्यक्रम में घंटों गोते लगाते रहे। कोलकाता पश्चिम बंगाल से आए गायक रोशन अली, अभिनेता मोहम्मद सैफ, लेखक एवम् गायक अशफ़ाक हुसैन ने एक स्वर से कहा कि गीता ,बाइबल, कुरान ,पाक ए हदीस या वेद पुराण हो सभी ग्रंथों में मानवता भाईचारा और शांति का पैगाम दिया गया है। इस मौके पर छोटे लाल गुप्ता, थारू कला संस्कृति एवं प्रशिक्षण संस्थान के सचिव होमलाल प्रसाद, मिश्री लाल साहू, जय राम त्रिपाठी, महाराजगंज जेसीबी ट्रेनिंग सेंटर के इंद्रजीत सिंह पुनदेव गिरी, डॉ मृत्युंजय हालदार, स्वरांजलि सेवा संस्थान ट्रस्ट की राष्ट्रीय अध्यक्षा अंजली आनंद ,एडिटर स्वरांजलि सरगम ,अखिलेश शाह, नाल वादक शिव चंद्र शर्मा, गायक कुंदन कुमार, नायिका काजल गुप्ता, दीपक जॉनसन, चंदन मिश्रा ,गायक दिलीप जायसवाल, राजेश निगम, प्रमोद रौनियार, कोषाध्यक्ष मोतीलाल ढकाल, पंडित हिरदेश मणि त्रिपाठी, मनोज ठकुरी, किसना अधिकारी आदि मौजूद थे । आर्म्ड पुलिस फोर्स नेपाल द्वारा सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए गए थे ।वही भारतीय क्षेत्र में सशस्त्र सीमा बल के जवानों का सहयोग अपेक्षित रहा। मंच संचालन डी. आनंद ने किया। जबकि धन्यवाद ज्ञापन परमार्थ संस्थान के संस्थापक दिनेश मुखिया ने किया ।