महराजगंज :-आशा एसोसिएशन संघ की जिला अध्यक्ष श्रीमती जमीरुन निशा के नेतृत्व में उनके आवास पर आशा कार्यकर्ताओं और ग्रामीणों ने पूर्व मुख्यमंत्री माननीय मुलायम सिंह यादव के निधन पर शोक सभा कर संवेदना व्यक्त किया। उन्होंने अपने जीवन काल में जनमानस के लिए बहुत सी योजनाओ को चलाया था। इस अवसर पर आशा संघ की जिलाध्यक्ष श्रीमती जमीरूंन निशा जिला कमेटी के सह संरक्षक श्री रामसंवारे यादव सचिव हिना पासवान राजू चौधरी,सुनीता गुप्ता विद्रावती देवी रीमा यादव संगीता मंजू रंभा सीमा निर्मला मनोरमा सरिता ऋषिकेश सबीना व अन्य लोग उपस्थिति रहेंl
