महराजगंज में उत्साहपूर्वक मनाया गया अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस; शिक्षा से जीवन में बदलाव ला सकती हैं बेटियां

महराजगंज:- विकास खण्ड मिठौरा क्षेत्र के ग्राम सभा भागाटार में स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महिला कल्याण विभाग की जिला समन्वयक संजा देवी के द्वारा विद्यालय की बालिकाओं को उनके अधिकार एवं सरकारी योजनाओं के बारे में जानकारी देकर जागरूक किया गया। बालिकाओ को सम्बोधित करते हुए संजा देवी ने कहा कैसे बेटियों को जागरूक करें ताकि वह निडर होकर आगे बढ़ सकें। उन्होंने महिलाओं के उत्थान के बारे में समझाने का प्रयास किया। उन्होंने कहा आज के दौर में महिलाओं को सशक्त बनने की जरूरत है। इसके लिए महिलाओं का शिक्षित होना अति आवश्यक है। उन्होंने कहा कि अधिकांश घरों में शिक्षा को लेकर बेेटे, बेटियों भेदभाव किया जाता है। बेटों को जहां बेहतर शिक्षा दिलाई जाती है। तो वहीं बेटियों के मामले में इसमें कंजूसी बरती जाती है, जबकि बेटों इतना ध्यान यदि बेटियों की परवरिश एवं शिक्षा पर दिया जाए तो बेटियां बेटों की अपेक्षा की काफी आगे निकल सकती हैं। इस अवसर पर वार्डन चित्रलेखा, अध्यापक पूजा कन्नौजिया, सुनीता जायसवाल, प्रतिमा पटेल, वीरेन्द्र भारती आदि उपस्थित रहे।

Check Also

खाद न मिलने से किसानों का फूटा गुस्सा, सड़क जाम — सहकारी समिति दरहटा पर लापरवाही के गंभीर आरोप

🔊 Listen to this महराजगंज । विकास खंड मिठौरा क्षेत्र के अंतर्गत बहु उद्देशीय प्राथमिक …