गडौरा/ठूठीबारी(महाराजगंज)नेपाल के पहाड़ों पर लगातार तीन दिन से हो रही बारिश से महराजगंज जिले के ठूठीबारी क्षेत्र से होकर बहने वाली पहाड़ी नदी चंदन व झरही उफना हो गई हैं। वहीं लक्ष्मीपुर खुर्द गांव से होकर गुजरने वाले भौरहिया नाला का पानी शुक्रवार को ओवरफ्लो होकर लक्ष्मीपुर चौकी व गांव में घुस गया। इन नदियों के उफान से कई गांवों का फसल डूब गया है। सड़कों पर दो फीट तक पानी बह रहा है। लक्ष्मीपुर खुर्द गांव में बाढ़ का पानी घुसने के कारण लोग घरों में घिर गए हैं। वहीं सैकड़ों एकड़ फसल बाढ़ के पानी से डूब गया है।
लक्ष्मीपुर खुर्द के पास भारतीय सीमा में प्रवेश करने पर चंदन नदी का घुमावदार दक्षिणी सिरा कई स्थानों से पानी का बहाव बढ़ गया है। इससे आराजी बैरिया, भरवलिया, नौनिया व बसंतपुर गांव की सीमा में आने वाले किसानों की सैकड़ों एकड़ फसल बाढ़ के पानी से डूब गई है। चन्दन नदी के ठीक पूरब घुमावदार मोड़ पर बहाव के कारण भरवलिया गांव के लोग बाढ़ को लेकर भयभीत हैं, वहीं गांव का सम्पर्क मार्ग पानी से क्षतिग्रस्त हो गया है। इस संबंध में किसानों ने यूपी सरकार से मुआवजे देना की मांग किया l
गडौरा/ठूठीबारी संवाददाता अब्बास अली व महेश रौनियर की रिपोर्ट