एक वारंटी को गिरफ्तार कर सिंदुरिया पुलिस ने भेजा जेल

सिंदुरिया (महराजगंज)पुलिस अधीक्षक महराजगंज श्री डॉ० कौस्तुभ के निर्देशन मे पुलिस अधीक्षक आतिस कुमार सिंह व  क्षेत्राधिकारी सदर अजय सिंह चौहान के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक श्री नासिर हुसैन,उप निरीक्षक अंकित सिंह,  अशोक सिंह, अमरनाथ पाण्डेय, फैज खान, प्रदीप यादव, प्रखर सिंह कुशवाहा के शान्ति ब्यवस्था ड्युटी रोक थाम जुर्म जरायम तथा वांछित/वारन्टी के तलाश अभियान के तहत गिरफ्तार शुदा एक नफर अभियुक्त मनीष यादव  निवासी ग्राम मडार विन्दवलिया, नेबुआ नौरंगिया, जनपद कुशीनगर मय फर्द बरामदगी व बरामद शुदा एक अदद मो0सा० हिरो एच एफ डिलक्स रंग काला व नीला व एक अदद कट्टा 315 बोर व एक अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर के साथ गिरफ्तार कर लिया।  इस सम्बंध में थाना प्रभारी सिंदुरिया नासिर हुसैन ने बताया पकड़े गये अभियुक्त के पास से एक बाइक,एक अदद कट्टा,जिंदा कारतूस एवं अभियुक्त के पास से थाना चिलुआताल, जनपद गोरखपुर में  लूट का 2000 रुपया बरामद हुआ तथा थाना रामकोला, जनपद कुशीनगर से सम्बन्धित लूट का 4400 रुपया बरामद हुआ। पकड़े गये अपराधी पर आर्म्स एक्ट सहित कई धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गयाl

उप संपादक-रिंकू गुप्ता की रिपोर्ट

Check Also

रामपुर बुजुर्ग-कटहरा सड़क निर्माण की विधायक ने रखी आधारशिला

🔊 Listen to this क्षेत्र के विकास के लिए प्रतिबद्ध है हमारी सरकार: विधायक झनझनपुर …