सिंदुरिया (महराजगंज)स्थानीय थाना क्षेत्र के ग्राम सभा भागाटार निवासनि जयलासी देवी पत्नी बिकाऊ ने अपने ही गाव के पांच लोगों के विरूद्ध मारने पीटने और भद्दी भद्दी गाली देने का आरोप लगाते हुए पुलिस अधीक्षक को लिखित प्रार्थना पत्र देकर कार्यवाही की मांग की।जयलासी देवी ने एसपी को दिए गए प्रार्थना पत्र में लिखा है कि भागाटार निवासी
शिवपूजन,अंकित,गुड्डी, सोनू,मोनू हमारे दरवाजे पर आए भद्दी भद्दी गाली देते हुए मारा पिटा। प्रार्थनि अपना मकान बनवा रही थी। और वह लोग विरोध करने लगे। घटना की सूचना प्रार्थनी सिंदुरिया थाने पर दी। लेकिन उनके द्वारा मेरा सहयोग ना कर उल्टे ही मेरे देवर दिनेश चौरसिया को लॉकअप में बंद कर मारने पीटने लगे और पुलिस द्वारा कोई कार्यवाही न करते देख प्रार्थिनी ने पुलिस अधीक्षक से जांच कर उचित कार्यवाही की मांग कि।थाना प्रभारी नासिर हुसैन का कहना है कि मारपीट का आरोप बेबुनियाद है और बंटवारे का मामला है जो न्यायालय से होगा।
उप संपादक- रिंकू गुप्ता की रिपोर्ट
Star Public News Online Latest News