ठूठीबारी में लगा रक्तदान शिविर 60 लोगों ने किया रक्तदान

ठूठीबारी (महराजगंज) ठूठीबारी के शिशु विद्यालय जूनियर हाई स्कूल के परिसर में होप एन्ड हेल्प वेलफेयर सोसाइटी के तत्वावधान रविवार को रक्दान शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर सुमन चैरिटेबल ब्लड सेंटर के सौजन्य से प्रारंभ हुआ।रक्तदान शिविर में लगभग 60 लोगो ने रक्तदान किया। रक्दान शिविर के मुख्यातिथि ठूठीबारी प्रभारी निरीक्षक जय प्रकाश सिंह यादव रहे। होप एन्ड हेल्प सोसाइटी संस्था के रक्तदान दाताओं को मेडल सील्ड समेत प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। होप एन्ड हेल्प वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष आशुतोष रौनियार ने बताया कि रक्तदान महादान होता है जिसमे रक्दान शिविर में कुल 60 लोगो ने बढ़चढ़ कर रक्दान किया जिनमें दिनेश रौनियार, अब्बास अली,महेश रौनियार, राजकुमार चौधरी मुन्ना मद्धेशिया,विक्की भूज, रवि मोदनवाल,अरुण वर्मा , हैप्पी नायक,ने रक्तदान किया।इस अवसर पर प्रभारी निरीक्षक ठूठीबारी जय प्रकाश सिंह यादव, होप एन्ड हेल्प वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष आशुतोष रौनियार समेत संस्था के अन्य सदस्य ग्रामीण मौजूद रहें l

ठूठीबारी संवादाता -रौनियार की रिपोर्ट

Check Also

चौकी के सामने से हो रहा चावल की तस्करी प्रशासन पस्त 

🔊 Listen to this   निचलौल(महराजगंज)भारत नेपाल सीमा पर दिन के के उजाले में तस्करी …