क्षतिग्रस्त/धूमिल हो रहे तिरंगे को उतरवाने की मांग

गडौरा(महराजगंज) ठूठीबारी कोतवाली कस्बे के समाजसेवी सतीश निगम ने जिलाधिकारी महाराजगंज को पत्र लिखकर घरों व दुकानों से क्षतिग्रस्त व धूमिल हो रहे राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे को उतरवाने की मांग हेतु पत्र लिखा । सतीश निगम ने कहा जिस तिरंगे का मान बढ़ाने के भारत सरकार ने आज़ादी की 75वी वर्षगांठ पर हर घर तिरंगा अभियान शुरू किया था अब हमारे देश के शान व सम्मान के प्रतीक तिरंगे का गली, मोहल्ले पर अनादर शुरू हो गया है , बरसात के मौसम में रंग फीके पड़ने लगे हैं । तिरंगे के इस अनादर से आहत होकर ठूठीबारी के युवा समाजसेवी सतीश निगम ने पत्र लिख कर इससे पहले और हालात बिगड़े अभियान चला कर सम्मानपूर्वक उतरवाने के लिए मांग की है। पहले सिर्फ सरकारी दफ्तरों, विद्यालयों व बड़े निजी प्रतिष्ठानों में ही तिरंगा फहराया जाता था और सूर्यास्त से पहले तिरंगे को सैल्यूट कर उतार लिया जाता था लेकिन हर घर तिरंगा आभियान के तहत आम आदमी को भी अपने आवास,दुकान पर तिरंगा लहराने की अनुमति प्रदान की गई थी जिसको लहराकर हर व्यक्ति गौरवान्वित महसूस किया, परंतु अब इस छूट की दुष्परिणाम भी सामने आने लगा है जिनको रोकना बहुत जरूरी है ।

गडौरा संवाददाता अब्बास अली की रिपोर्ट

Check Also

बजाज सीएनजी बाइक फ्रीडम 125 सीसी का उद्घाटन

🔊 Listen to this महराजगंज:-जायसवाल मोटर्स निचलौल शोरूम में वर्ल्ड की पहली सीएनजी बाइक फ्रीडम …