भारतीय सेना से रिटायर होकर गांव पहुंचे जवान का ग्रामीणों ने ढोल बजाकर किया अनोखा स्वागत

फूलों की वर्षा करते हुए कहा, हमें तुम पर गर्व है.

गडौरा(महराजगंज) निचलौल तहसील क्षेत्र के ग्राम सभा रामनगर में भारतीय सेना (Indian Army soldier) से सेवानिवृत्त होकर गांव लौटे समीउल्लाह,जी का ग्रामीणों ने जोरदार स्वागत किया। ग्रामीणों ने सम्मान समारोह आयोजित करके सेना के जवान का अभिनंदन किया। सेना से रिटायर होने के बाद पहली बार गांव पहुंचे जवान का बाजे-गाजे के साथ पूरे गांव में रथ में बैठाकर जुलूस निकाला गया। लोगों ने फूलों की वर्षा करते हुए जवान के प्रति आभार प्रकट किया। इस बीच पूरा गांव भारत माता के जयकारे से गूंजता रहा।रिश्तेदारों के संग पूरा गांव उमड़ा स्वागत करने जवान समीउल्लाह से मिलने व देखने के लिए लोग घर से बाहर निकले अैार फूल माला से स्वागत किया। जवान ने भी अपने गृह ग्राम मेें मिले प्रेम व आदर को हाथ जोड़कर स्वीकार किया। भ्रमण के दैारान ग्रामीणों ने देश भक्ति के नारे भी लगाए। मिलनसार एवं मेहनत कश समीउल्लाह 39 वर्ष तक भारतीय सेना मे रहे। वे समस्त ग्रामवासियों से मिलकर खुश व भावुक नजर आए। यह पहला मौका है जब सेना से रिटायरमेंट के बाद किसी जवान का इस अंदाज में स्वागत किया गया है।इकलौता बेटा है जवान
ग्रामीणों ने बताया कि अपने माता-पिता के इकलौते पुत्र होने के बाद भी समीउल्लाह ने देश सेवा के लिए सेना में जाना तय किया था। 39 साल देश के अलग-अलग राज्यों की सीमाओं पर तैनात रहते हुए कठिन परिस्थितियों में देश की सेवा की। आने वाले युवा पीढ़ी के प्रेरणा स्त्रोत बनकर जवान अब युवाओं को सेना में जाने के लिए मार्गदर्शन प्रदान करेंगे। स्वागत करने वालों में,जय संकर सिंह उर्फ इनटू सिंह,लाली सिंह, प्रिंस सिंह, सद्दाम,सोनू,वीरेंदर,नदीम ,फरदीन, नुरालम,गुलाम गौस,नबी आलम,अंशु सिंह, सरवरे आलम उर्फ सुड्डू, इस्माइल खान, पस्पति, सलमान,आफताब,सूरज,आदि मौजूद रहे।

गडौरा संवाददाता अब्बास अली की रिपोर्ट

Check Also

चौकी के सामने से हो रहा चावल की तस्करी प्रशासन पस्त 

🔊 Listen to this   निचलौल(महराजगंज)भारत नेपाल सीमा पर दिन के के उजाले में तस्करी …