अज्ञात व्यक्ति का शव मिला

सिंदुरिया(महाराजगंज)सिंदुरिया थानाक्षेत्र के ग्राम सभा मोरवन के पास मधुबनी जाने वाले मार्ग पर एक अज्ञात व्यक्ति(55) बलिया पुल पर मृत अवस्था पर पाया गया। सिंदुरिया थाना प्रभारी नासिर हुसैन का कहना है लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेजा जा रहा है। शव की पहचान कराने का प्रयास किया जा रहा है तथा विधिक कार्यवाही की जा रही है।

Check Also

खाद न मिलने से किसानों का फूटा गुस्सा, सड़क जाम — सहकारी समिति दरहटा पर लापरवाही के गंभीर आरोप

🔊 Listen to this महराजगंज । विकास खंड मिठौरा क्षेत्र के अंतर्गत बहु उद्देशीय प्राथमिक …