सिंदुरिया(महराजगंज) सिंदुरिया थानाक्षेत्र के ग्राम सभा पिपरा कल्याण निवासी राम अवध यादव ने अपने ही ग्राम सभा निवासी व्यक्ति जो बीस वर्ष पहले मर्डर केश में सजा काटकर आने के बाद जमीनी विवाद में लाठी लेकर जान से मारने की धमकी देकर मारने का आरोप लगाकर सिंदुरिया थाने में लिखित शिक़ायती पत्र देकर मामले की जांच कर कार्यवाही की मांग की। पिपरापरा कल्याण निवासी रामअवध यादव ने शिकायती पत्र के माध्यम से अवगत कराया कि मै अपने काम से रोज घर से बाहर सुबह चला जाता हूँ घर पर मेरी पत्नी और मेरी पुत्री घर पर अकेली रहती है। घर के बगल मे ही संजय पटेल /o परभंस पटेल जबरन मेरे जमीन को कब्जा करने की कोशीस कर रहा है तथा मुझे व मेरे परिवार को लाठी डण्डा लेकर मारने जाता है जब मेरे द्वारा अपनी जमीन कब्जा करने से मना किया जाता है तो संजय पटेल द्वारा मेरे कब्जे मे पड़ी मेरी जमीन जबरन पेड आदी लगाने का कार्य किया जा रहा है दबंग प्रवृत्ति होने के कारण लोग उससे डरते है क्यों की उसके द्वारा गांव में ही एक मर्डर कर दिया गया था उसीका नाजायज फायदा उठा कर उसके द्वारा हमे और हमारे परिवार को जान से मारने की धमकी देता रहता है अत: श्री मान जी से निवेदन है की ऐसे दबंग व्यक्ती से मेरे परिवार की रक्षा की जाय महान दया होगी। इस सम्बंध में थाना प्रभारी सिंदुरिया नासिर हुसैन का कहना है तहरीर मिली है,दोनों पक्षो को थाने पर बुलाया जा रहा है।
Star Public News Online Latest News