महराजगंज:- अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल एवम उत्तर प्रदेश युवा उद्योग व्यापार मण्डल का बैठक गौनारिया बाबू स्थित एजडी जावा शोरूम पर किया गया जिसमें व्यापारी एकता पर जोर देते हुए जिला प्रभारी अजय कुमार कसौधन ने कहा कि आज आवश्यकता है व्यापारियों को एकजुट करने की एवम व्यापारियों को सुरक्षा देने की आज जरूरत है इसके लिए आवश्यक है व्यापारियों की एकता जिस पर आज प्रदेश में भर में एक मुहिम चलाया जा रहा है। इसी क्रम में उ.प्र युवा उद्योग व्यापार मंडल का गठन किया गया जिसके जिलाध्यक्ष महराजगंज को महानगंज बनाने की मुहिम को चलाने वाले युवा नेता राकेश गुप्ता जी है । उपाध्यक्ष रामकेश शर्मा जी उप उपाध्यक्ष विनय सिंह जी जिला कोषाध्यक्ष अभिषेक त्रिपाठी जी युवा जिला मंत्री अमित जायसवाल जी उप युवा जिला मंत्री श्याममोहन चौधरी जी के साथ आज युवा उद्योग व्यापार मंडल का गठन सम्पन्न हुआ जिसमे पदाधिकारियों का चयन कर युवा टीम तैयार की गई । इस मौके पर अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप बंसल जी,प्रदेश संगठन मंत्री पशुपति नाथ गुप्ता जी,जिलाध्यक्ष अनिल कुमार जी,जिला महामंत्री अजय राज कसौधन जी,युवा जिलाध्यक्ष राकेश गुप्ता जी एवम ग्राम सभा गौनारिया बाबू के ग्रामप्रधान प्रतिनिधि रमेन्द्र पटेल जी,अविनाश पटेल जी एवम जिला कार्यकारिणी टीम एवम समस्त व्यापारी बंधु मैजूद रहे।
Star Public News Online Latest News