राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय के द्वारा शिविर लगाकर हुआ दवाओं का वितरण

बृजमनगंज (महाराजगंज)विकास खंड बृजमनगंज के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र फुलमन्हा के आयुर्वेद डॉक्टर व स्टाफ के साथ ग्राम सभा मिश्रौलिया के टोला लक्ष्नपुर में कैंप लगाकर मरीजों का जांच किया तथा उनके उपचार के लिए उचित दवा भी दिया।कैंप में उपस्थित सभी मरीजों को जांच करके दवा उपलब्ध कराया गया जिसमें बुजुर्ग मरीजों को आयुर्वेदिक किट भी दिया गया।और खान पान के बारे में बताया गया। दवा पा कर सभी लोगों ने खुशी जाहिर की। सभी ग्रामीणों ने इसका लाभ लिया।इस अवसर क्षेत्राधिकारी डॉक्टर बृजेश कुमार नायक,आयुर्वेद डा हरेंद्र मौजूद रहे।

बृजमनगंज ब्लॉक प्रभारी अनिल पासवान की रिपोर्ट

Check Also

चौकी के सामने से हो रहा चावल की तस्करी प्रशासन पस्त 

🔊 Listen to this   निचलौल(महराजगंज)भारत नेपाल सीमा पर दिन के के उजाले में तस्करी …