चौक((महराजगंज)सोहगीबरवा वन्य जीव प्रभाग के दक्षिणी चौक रेंज में शनिवार भोर में मालूम हुआं की कुछ लोग जंगल से लकड़ी काटकर पिकअप पर लकड़ी लोड कर रहे है और जंगल की लकड़ी ले जा रहे फारेस्ट विभाग की टीम बहुजते ही तस्कर पिकअप लेकर भागने लगे उसके बाद वन विभाग की टीम ने फायरिंग की जिसमें पिकअप के आगे का पहिया पंचर हो गया लेकिन फारेस्ट विभाग की टीम तस्करों को पकड़ने में असफल रही।तस्कर पिकअप व उस पर लदे 13 बोटा सागौन की लकड़ी और 5 साईकिल अपने कब्जे में लेकर चौक रेंज परिसर में गाड़ी को खड़ा कर दिया पकड़ी गई गाड़ी बिहार राज्य के गोपालगंज का बताया जा रहा है जो गाड़ी नंबर BR28B1829 है।चौक रेंजर राहुल बन रक्षक निजाम और राम कोमल व अन्य लोग उपस्थित रहे।