सूखाग्रस्त क्षेत्र घोषित करने के लिए बृजमनगंज में करेंगे 21को जनसभा।कांग्रेस नेता शशिकांत जायसवाल

बृजमनगंज (महाराजगंज)नगर पंचायत बृजमनगंज मे क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं को लेकर रविवार दिनांक 21/08/2022 को युवा कांग्रेस नेता व नगर पंचायत अध्यक्ष पद के प्रत्याशी शशिकांत जायसवाल के नेतृत्व में रेलवे स्टेशन रोड पर जनसभा का आयोजन किया जा रहा है उक्त बातें बताते हुए शशिकांत जायसवाल ने कहा कि उपजिलाधिकारी फरेंदा को 3 सूत्री मांगों को लेकर ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराते हुए बताया कि क्षेत्र में पहली बड़ी समस्या बारिश न होने से किसानों की फसल बर्बाद हो गई।उन्होंने किसानों के हित के लिए सरकार से सूखाग्रस्त क्षेत्र घोषित करने की मांग की तथा 2- नगर पंचायत में आवास के नाम पर ब्याप्त भष्ट्राचार और हो रहे धनवाही के मामले को संज्ञान में लेते हुए तत्काल कार्रवाई की जाए। 3- रामलीला पडाव मे स्थित संस्कृति पाठशाला जो वर्षों से मरणोपरांत स्थिति में खंडहर के रूप में पड़ा हुआ है के जीर्णोद्धार को लेकर आगामी 21 अगस्त को जनसभा का आयोजन किया जाना है।उन्होंने क्षेत्र के लोगों से अधिक से अधिक संख्या में शामिल होकर जनसभा को सफल बनाने की बात की।इस दौरान
हमारे साथ संघर्षों के साथी युवा नेता नीतेश मिश्र,युवा नेता विनीत मणि साथ में मौजूद रहे।

बृजमनगंज ब्लाक प्रभारी अनिल पासवान की रिपोर्ट

Check Also

खबर का हुआ असर तत्काल हटाया गया तिरंगा झंडा 

🔊 Listen to this सिंदुरिया(महराजगंज) विकास खंड मिठौरा परिसर में खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर …