धड़ल्ले से हो रही हैं चीनी व यूरिया खाद की तस्करी

महाराजगंज:-ठूठीबारी कोतवाली क्षेत्र के लक्ष्मीपुर पुलिस चौकी चीनी तथा यूरिया खाद की तस्करी के एक सेफ जोन साबित हो रहा है। दिन हो या रात बेखौफ की वीडियो वायरल क्षेत्र के लोगों द्वारा किया जाता है फिर भी सुरक्षा एजेंसियां हो रही तस्करी को देखकर आंख मूंद लेती हैं। इसी क्रम में गुरुवार के दिन एक पिकअप पर चीनी लादकर नेपाल भेजे जा रहा कि उसका वीडियो बना रहे एक पत्रकार को धमकी देते हुए उसके मोबाइल को छीनने की कोशिश तस्करों द्वारा किया गया। इस संबंध में पत्रकारों के दल ने संगठित होकर ठूठीबारी कोतवाली के प्रभारी से मिलकर कठोर कारवाही की मांग प्रभारी निरीक्षक जय प्रकाश सिंह यादव ने तत्काल मुकदमा पंजीकृत करने का निर्देश दिया। जिसपर आरोपियों के खिलाफ ठूठीबारी कोतवाली में मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया।
ज्ञात होगा कि लक्ष्मीपुर पुलिस चौकी एक नॉर्मल पुलिस चौकी है। जहां पर आधा दर्जन सिपाही सहित एक इंचार्ज नियुक्त है। तीन से चार गांव की सुरक्षा की जिम्मेदारी इनकी है। इसके अलावा दो चार की संख्या में एसएसबी के जवान 24 घंटे नाके पर ड्यूटी करते हैं लेकिन यह तस्कर पगडंडी रास्तों से चीनी की बोरे या यूरिया खाद भारत से नेपाल प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या में ले जाते हैं।ग्रामीणों का कहना है कि यह पुलिस थाना फरियादियों के न्याय दिलाने का काम की उपेक्षा कर आयात निर्यात के अवैध धंधे को हरी झंडी देकर सुविधा शुल्क वसूलने में ज्यादें रुचि रखते हैं।लोगों का मानना है कि जनप्रतिनिधि तथा पुलिस का संरक्षण तस्करों को प्राप्त है।

Check Also

चौकी के सामने से हो रहा चावल की तस्करी प्रशासन पस्त 

🔊 Listen to this   निचलौल(महराजगंज)भारत नेपाल सीमा पर दिन के के उजाले में तस्करी …