16 बोरी यूरिया खाद के साथ चार अभियुक्त गिरफ्तार।

बरगदवा(महराजगंज) 22 एस एस बी की विशेष गश्ती दल नजदीक ग्राम पिपरा में विशेष गति लगाकर बैठे थे कि अचानक समवाय प्रभारी प्रभारी सतीश लाल के द्वारा RT सेट के माध्यम से विशेष गश्ती दल को सूचना मिली कि सीमा स्तंभ संख्या 507/12 के नजदीक कुछ खाद के तस्करों के द्वारा खाद को लेकर भारत से नेपाल जाने वाले हैं सूचना मिलते ही विशेष गश्ती दल में तैनात कार्मिक सहायक उपनिरीक्षक सामान रजनीया लाल मुख्य आरक्षी सामान्य जयप्रकाश गुप्ता आरक्षी सामान धनंजय कुमार आरक्षी सामान्य अरविंद कुमार आरक्षित बलजीत मीना हरकत में आये और घेराव कर 16 बोरी यूरिया खाद 2 बोरी मोटर चार मोटरसाइकिल की बरामद किए हैं और चार अभियुक्त की गिरफ्तारी कि गया।

बरगदवा संवाददाता-नीरज गुप्ता की रिपोट

Check Also

चौकी के सामने से हो रहा चावल की तस्करी प्रशासन पस्त 

🔊 Listen to this   निचलौल(महराजगंज)भारत नेपाल सीमा पर दिन के के उजाले में तस्करी …