बृजमानगंज(महराजगंज) मौसम की बेरुखी अब लोगों पर जहा भारी पड़ रहा था। बारिश न होने से सूखे के हालात हो गए थे । बारिश के लिए लोग टोटके आजमाए तथा महिलाएं रात भर कजरी गाती रही तथा जनप्रतिनिधियों को बारिश के लिए कीचड़ एवं पानी नहलाया जा रहा था। इसी बीच नम आंखों से नमाज अदा की।खुशहाली के लिए बारिश की दुआ मांगी। आज वह सब प्रयास पूरा हुआ आज सुबह से ही इंद्र भगवान खुश दिखे और पूरे जिले में झमा झम बारिश हुआ पिछले कुछ दिनों से किसान आसमान में देख रहे थे की आज बारिश होगी या कल वह दिन पूरा हुआ हर किसान को अपने खेत के लिए पानी की जरूरत था आज वह जरूरत पूरा हुआ किसान के चेहरे पर खुसीया साफ दिख रहा है महराजगंज के चारो क्षेत्र में काली बादल साफ नजर आ रहा है बारिश का मानसून लगातार बने रहने की पूरी उम्मीद ।यह बारिश होने पर किसानों के चेहरे पर एक बार फिर सी मुस्कान लौट आई है किसान पूरी तरह से मायूस हो गए थे इंद्र देवता खुश हो गए हैं तो लगातार बारिश होने की संभावना है।
बृजमनगंज ब्लॉक प्रभारी अनिल पासवान की रिपोर्ट