*कोंच के गल्ला मंडी मे पुलिस ने किया बलबा ड्रिल अभ्यास*

 

मौके पर एसडीएम के के सिंह व सीओ शाहिदा नसरीन मौजूद रहें।

बलवा ड्रिल मे पुलिस पार्टियो ने दिखाए नियंत्रण के गुण

कोंच(जालौन)प्रदेश के मौजूदा माहौल को देखते हुये जिले के तेजतर्रार पुलिस अधीक्षक रवि कुमार के निर्देश पर गुरुवार को स्थानीय गल्ला मंडी मे आगामी सुरक्षा को मद्देनजर रखते हुये पुलिस ने बलवा ड्रिल से निपटने के लिए अभ्यास किया और खास टिप्स बताये इस बलवा ड्रिल में एसडीएम कृष्ण कुमाऱ सिंह सी ओ शाहिदा नसरीन की मौजूदगी में यह बलवा ड्रिल कराई गई उरई से आये हेड कांस्टेबिल नाजिश अली हाश्मी ने इस बलवा ड्रिल के बारे में रिरसल कराई और बलवा नियंत्रण के बारे में बताया उन्होने कहा की इस बलबा ड्रिल में दस पार्टियां काम करती है जिनमे विडिओ ग्राफ़ी नागरिक पुलिस घुड़ सवार पुलिस एल आई ओ फायर विग्रेड आशु गैस लाठी चार्ज रिर्जव पार्टी मेडिकल फस्टेड पार्टी है जिन सबका काम बल्बइयो से निपटना होता है और सब सुरक्षा एजेंसियो की अपनी अहमियत है इस ड्रिल में मोके पर कुछ बलवाइयो को नियंत्रित करने के लिए लाठी चार्ज आंसू गैस के गोले मिर्ची बम एंटी राइट गन टियर गैस हेंड ग्रेडेड जैसे शस्त्रों को चलाने को लेकऱ जानकारी दी इस समय पुरे प्रदेश में ख़राब हुये माहौल को लेकर स्थानीय पुलिस सतर्क हो गईं है किसी भी हालात में निपटने के लिए पुलिस द्वारा पूरी तैयारी की की जाने लगी है इस बलवा ड्रिल में पुलिस जवान अपने साथ बाड़ी प्रोटेक्टर व हेलमेट लगाकर पूरी तैयारी में रहे और इस बलवा ड्रिल का अभ्यास कराया इस ड्रिल को देखने के लिए गल्ला मंडी में बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे इस ड्रिल मे कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक बलिराज शाही एसएस आई आनंद कुमार सिंह दरोगा राजकुमार सिंह सर्वेश कुमाऱ यादव बी एल आजाद संतराम कुशवाहा विनय कुमाऱ साहू लाल जी पाल दीवान राजा भैया धनजय सिंह केवल दास दिनेश कुमार पाण्डेय बल्दाऊ दिनेश मुरारी द्विवेदी राजकुमार सिंह सिपाही नीरज कुमार विकास कुमाऱ यादव विकास पटेल प्रशांत यादव अमित कुमार मोहित शर्मा विवेक कुमार मनोज कुमार अनोज कुमाऱ रामवीर सिंह अभिषेक यादव जीनेन्द्र कुमार संजीव कुमार सौरभ नागऱ यतेंद्र कुमाऱ जितेंद्र कुमार ओमकार सिह जुगेन्द्र सिंह विवेक कुमार एसडीएम के अदरली राजेंद्र यादव व्यापारी संजय लोहिया हाजी सुल्तान राइन वेदी अग्रवाल् राम जी गुप्ता मंडी कर्मचारी अजीम हरीशंकर नगाइच् सहित पुलिस पी ए सी के जवान बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

जिला प्रभारी जालौन-पवन राठौर की रिपोर्ट

Check Also

खेसराहा शीतलपुर में नहीं हुआ अभी तक कोई जांच, कमीशन का खेल

🔊 Listen to this निचलौल(महराजगंज)विकास खंड निचलौल क्षेत्र के ग्राम सभा खेसरा शीतलपुर में स्टार …