अतिक्रमण को लेकर बाबा का बुलडोजर गर्जा

नदीगांव रोड पर चला अभियान

कोंच(जालौन) एसडीएम के के सिंह सीओ शाहिदा नसरीन इंस्पेक्टर बलिराज शाही पालिका के एसआई सुनील कुमार यादब जेई रामवीर सिंह मंडी चौकी इंचार्ज सर्वेश कुमार यादव सफाई निरीक्षक हरिशंकर निरजंन लिपिक जीवन लाल कर्मचारी भीमु कमलेश सिपाही ललित कुमार सोरभ नागर अनोज कुमार यादव दीवान शुवकरन सिंह मनोज कुमार आदि की देखरेख में नगर में अतिक्रमण अभियान चलाया गया यह अतिक्रमण अभियान नगर के मार्कण्डेश्वर तिराहा से शुरू हुआ और नदीगांव रोड तक चला इस अभियान में सडक के दोनों ओर से जेसीबी से अतिक्रमण हटाया गया इस अतिक्रमण को लेकर लोगो मे हड़कम्प रहा कई दुकानदार इस अतिक्रमण को लेकर योगी सरकार को कोसते रहे और यह कहते रहे कि अच्छे योगी को वोट दिये इस अभियान को लेकर कई दुकानदार अपने अपने टीन ब्रेंच को खुद हटा लिया यह अभियान से अभी भी कई दुकानदार इस अतिक्रमण को लेकर परेशान रहे वही मौजूद लोगों ने बताया है कि यह अतिक्रमण अभियान ब्लॉक कार्यालय तक चलना चाहिये सबसे ज्यादा अगर कही अतिक्रमण है तो नदीगांव
रोड पर दोनों ओर है क्यो की इस सड़क पर खनन से जुड़े माफियो द्वारा बालू ईंटा गिट्टी औऱ गुममे रख लिये है औऱ अपने अपने कारोबार में लगे ट्रेक्टर ट्राली व पिकप आदि रख लेने से यह सड़क काफी सकरी हो गयी ओर बड़े वाहनों को निकलने में बाधा उतपन्न हो जाती है जिससे इस सड़क पर घण्टो जाम लगा रहता है जिससे कोंच के लोगो को भारी दिक्कत होती है नगर के लोगो ने स्थानीय प्रशासन से जनहित में मांग की है कि इस मार्ग पर जो व्यापारी दुकानदार अतिक्रमण किये है उनका हर हाल में अतिक्रमण हटाया जाये जिससे आम लोगो को जाम की समस्या से न जूझना पड़े।

जिला प्रभारी जालौन-पवन राठौर की रिपोर्ट

Check Also

बलिया नाला ओवरफ्लो से किसानों पर संकट 100 एकड़ गेहूं की फसल जलमग्न, ग्रामीणों ने डीएम से लगाई गुहार

🔊 Listen to this सिंदुरिया (महराजगंज)सदर तहसील क्षेत्र के ग्राम सभा सिंदुरिया में बलिया नाला …