Breaking News

राजस्व कर्मियों की मौजूदगी में हुई विवादित भूमि की पैमाइस

बेलवा गांव के चकनाली विवाद हुआ समाप्त

गडौरा(महराजगंज) जिले के ठूठीबारी कोतवाली क्षेत्र के बेलवा गांव का चकनाली विवाद समाप्त हो गया। कोतवाली के लमुहा पुलिस चौकी की फोर्स और राजस्व कर्मियों मौजूदगी में विवादित चकनाली भूमि की पैमाईस कर मामले को निपटा दिया गया। साथ ही लेखपाल द्वारा पैमाइस की रिपोर्ट उच्वाधिकारियो को भेज दी गई है। ठूठीबारी कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सभा बेलवां निवासी पूर्व जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि मुन्ना गुप्ता अपने घर की बाउंड्री वॉल करा रहे थे। बाउंड्री वॉल का नींव पूरा हो गया है और दिवाल खड़ा करने के लिए काम जारी था। कि गांव के ही रोजई पुत्र कमरुद्दीन , बेलास पुत्र गनेश और मुनीब पुत्र गनेश ने संबंधित अधिकारियों को शिकायत की गई कि चकनाली की भूमि में मुन्ना गुप्ता बाउंड्री वॉल करा रहे है। जिस पर प्रशासन द्वारा निर्माण कार्य रुकवा दिया। एसडीएम के आदेश पर हल्का लेखपाल अनिल कुशवाहा और पुलिस चौकी लमुहा की मौजूदगी में विवादित भूमि की पैमाईश की गई।पैमाईश के दौरान पाया गया की शिकायत कर्ता रोजई द्वारा स्वयं चकनाली को खेत में सम्मिलित कर अपने चक के रकवा से छ डिसमिल अधिक जोत भोग किया गया जा रहा है। इसके बाद जब मुन्ना गुप्ता के जमीन की पैमाईश की गई तो चकनाली की जमीन पर उनका कोई कब्जा नही पाया गया। चकनाली की जमीन पूरी तरह सुरक्षित और खाली पाया गया। जबकि भूमिधारी मुन्ना की पैतृक रकवा से लगभग 10 डिसमिल जमीन कम पाई गई। इस संबंध में हल्का लेखपाल अनिल कुशवाहा ने बताया की मुन्ना गुप्ता द्वारा चकनाली की भूमि पर कोई कब्जा नहीं किया गया है शिकायत कर्ता स्वयं चकनाली की भूमि को अपने खेत में सम्मिलित कर जोत भोग कर रहा है रिपोर्ट तैयार कर संबंधित अधिकारियों को भेज दिया गया है। इस दौरान पूर्व प्रधान मोहम्मद यूनुस, सैयद अली, पारस गुप्ता, श्री निवास, इंद्रजीत, कृष्णचंद्र गुप्ता, श्याम यादव, आदित्य, जुबेर आदि मौजूद रहे।

गडौरा संवाददाता-अब्बास अली की रिपोर्ट

Check Also

निचलौल नगर पंचायत में ई-रिक्शा चालकों से अवैध वसूली का मामला, बढ़ता जा रहा आक्रोश

🔊 Listen to this निचलौल(महराजगंज) जिले के निचलौल आदर्श नगर पंचायत में ई-रिक्शा चालकों से …

07:06